1. हवा में टंगी वस्तु को पानी के अंदर से पानी की सतह के लम्बवत देखने पर इस वस्तु का प्रतिबिम्ब वस्तु से होगी :
(a) अधिक दूर
(b) कम दूर
(c) समान दूर
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (a)
2. f = R/2 सत्य है :
(a) अवतल दर्पण में
(b) समतल दर्पण में
(c) उत्तल दर्पण
(d) (a) एवं (c) दोनों में
उत्तर - (d)
3. किसी बिम्ब का वास्तविक तथा समान साइज का प्रतिबिम्ब प्राप्त करने के लिए बिम्ब को उत्तल दर्पण के सामने रखना होगा :
(a) f पर
(b) f2 पर
(c) 2f1 पर
(d) 3/2f पर
उत्तर - (c)
4. मोटरगाड़ी का पार्श्व दर्पण होता है?
(a) अवतल
(b) उत्तल
(c) समतल
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (b)
5. हीरा का अपवर्तनांक है?
(a) 1.77
(b) 1.4
(c) 1.44
(d) 2.42
उत्तर - (d)
6. अल्कॉहल का अपवर्तनांक है?
(a) 1.33
(b) 1.65
(c) 1.36
(d) 1.31
उत्तर - (c)
7. द्वि अवतल लेंस को कहा जाता है?
(a) अपसारी लेंस
(b) अभिसारी लेंस
(c) उत्तल लेंस
(d) (a) और (b) दोनों
उत्तर - (a)
8. उत्तल लेंस की क्षमता होती है ?
(a) धनात्मक
(b) ऋणात्मक
(c) शून्य
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (a)
9. i = r नहीं लागू होता है ?
(a) समतल दर्पण में
(b) अवतल दर्पण में
(c) उत्तल दर्पण में
(d) इनमें से कोई नही
उत्तर - (d)
(a) 50 सेमी
(b) -50 सेमी
(c) +20 सेमी
(d) -20 सेमी
उत्तर - (a)
11. लेंस की क्षमता का S.I मात्रक होता है?
(a) मीटर
(b) सेंटीमीटर
(c) डायोप्टर
(d) न्यटून
उत्तर - (c)
12. उत्तल लेंस द्वारा तब काल्पनिक प्रतिबिम्ब बनता है जब बिम्ब रहती है?
(a) फोकस पर
(b) अनंत पर
(c) फोकसान्तर के अन्दर
(d) इनमें में कोई नहीं
उत्तर - (c)
13. उत्तल लेंस में जब बिम्ब फोकस एवं लेंस के बीच रखी जाती है तब प्रतिबिम्ब बनता है?
(a) काल्पनिक और सीधा
(b) काल्पनिक और उल्टा
(c) वास्तविक और उल्टा
(d) वास्तविक और सीधा
उत्तर - (a)
14. मोटे लेंस की फोकस दुरी पतले लेंस की तुलना में ?
(a) कम होती है
(b) बराबर होती है
(c) मीटर
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (a)
15. किसी लेंस के प्रकाशीय केंद्र से होकर गुजरनेवाली किरणों के पथ में अपवर्तन के बाद ?
(a) विचलन नहीं होता है
(b) विचलन होता है
(c) (a) एवं (b) दोनों
(d) सभी कथन सत्य
उत्तर - (a)
16. क्रांतिक कोण है?
(a) पूर्ण आंतरिक परावर्तन
(b) परावर्तन
(c) अपवर्तन
(d) पहले अपवर्तन और बाद में पूर्ण आन्तरिक परावर्तन
उत्तर - (d)
17. दाढ़ी बनाने के लिए उपयोग में आने वाली दर्पण होती है?
(a) अवतल
(b) उत्तल एवं समतल
(c) समतल
(d) (a) एवं (b) दोनों
उत्तर - (a)
18. कौन सा पदार्थ लेंस के लिए उपयुक्त नही किया जा सकता है ?
(a) जल
(b) काँच
(c) मिट्टी
(d) प्लास्टिक
उत्तर - (c)
19. निर्गत किरण तथा अभिलम्ब के बीच के कोण को क्या कहते है?
(a) आपतन कोण
(b) परावर्तन कोण
(c) निर्गत कोण
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (d)
20. सर्चलाइट परावर्तन सतह होता है ?
(a) उत्तल
(b) अवतल
(c) समतल
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (b)
21. हजामत के लिए किस दर्पण का उपयोग होता है ?
(a) अवतल दर्पण
(b) समतल दर्पण
(c) उत्तल दर्पण
(d) इनमें सभी
उत्तर - (a)
22. प्रकाश की किरणे गमन करती है?
(a) टेढ़ी रेखा में
(b) सीधी रेखा में
(c) किसी भी दिशा में
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (a)
23. प्रकश क्या है
(a) कणों का प्रवाह
(b) आँखों को प्रभावित करने वाली ऊर्जा
(c) तापक्रम बढ़ाने वाली ऊर्जा
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (b)
24. काँच की सिल्ली से पार करने वाली प्रकाश किरण में पैदा होता है ?
(a) विचलन
(b) पाव विस्थापन
(c) घुर्णन
(d) इनमें कोई नहीं
उत्तर - (b)
25. अगर वायु में प्रकाश का वेग C है तथा एक माध्यम में प्रकाश का वेग V है तो निरपेक्ष अपवर्तनांक का मान है?
(a) C / V
(b) V / C
(c) C + V
(d) C - V
उत्तर - (a)
26. सूर्य से आनेवाली प्रकाश पुंज कैसा होता है?
(a) अपसृप्त प्रकाश - पुंज
(b) संसृप्त प्रकाश - पुंज
(c) समान्तर प्रकाश पुंज
(d) इनमें से कई नहीं
उत्तर - (c)
27. जब प्रकाश की किरणों सघन माध्यम से विरल माध्यम में गमन करती है, तब इसकी चाल बाढ़ जाती है, अतः किरण अभिलंब की ओर :
(a) झुक जाती है
(b) दूर हट जाती है
(c) 45० के कोण पर झुक जाती है
(d) के समान्तर हो जाती है
उत्तर - (b)
28. किसी समतल दर्पण में लेटर 'P'को देखने पर वह कैसा मालूम पड़ता है?
(a) R जैसा मालूम पड़ता है
(b) 0 जैसा मालूम पड़ता है
(c) व जैसा मालूम पड़ता है
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर - (c)
29. शिशा या काँच किस प्रकार का माध्यम है?
(a) प्रकाशिक
(b) अप्रकाशिक
(c) (a) और (b) दोनों
(d) कोई नहीं
उत्तर - (a)
30. प्रकाश किरण है?
(a) प्रकाश का बिंदु पथ
(b) किरण का बिंदु पथ
(c) (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें कोई नहीं
उत्तर - (a)
31. वायु में प्रकाश की चाल निर्वात की अपेक्षा होती है
(a) कम
(b) जयदा
(c) समान
(d) इनमें कोई नहीं
उत्तर - (a)
32. क्रांतिक कोण सघन माध्यम में वह आपतन कोण है जिसके लिए विरल माध्यम में अपवर्तन कोण -
(a) 45०
(b) 60०
(c) 90०
(d) 20०
उत्तर - (c)
33. यदि प्रकाश से पानी में जाता है तो अपवर्तनांक कैसा व्यक्त होता है?
(a) n=sin r /sin i
(b) n =sin i /sin r
(c) n =v पानी/ v वायु
(d) n=vवायु /v पानी
उत्तर - (b)
34. लेंस मेकर सूत्र में R1 और R2 क्या दर्शते है ?
(a) लेंस की मोटाई
(b) लेंस की सतहों के रेडियस ऑफ कर्वेचर
(c) अपवर्तनांक
(d) फोकल लम्बाई
उत्तर - (b)
35. यदि i = r तो अपवर्तनांक n क्या होगा?
(a) 1
(b) 0
(c) sin i /sin r से अलग
(d) अनिश्चित
उत्तर - (a)
36. ग्लास का अपवर्तनांक 1.5 है, इसका मतलब है की प्रकाश ग्लास में वायु की तुलना में कितना धीमा चलता है?
(a) 1.5 गुना धीमा
(b) 1.5 गुना तेज
(c) 0.5 गुना धीमा
(d) इनमें कोई नहीं
उत्तर - (a)
37. जब प्रकाश एक माध्यम से दूसरे माध्यम में जाता है और उसका मार्ग मोड़ता है इसे क्या कहते है ?
(a) परावर्तन
(b) अपवर्तन
(c) विवर्तन
(d) प्रतिबिंबन
उत्तर - (b)
38. प्रकाश की निर्वात में चाल (c1), प्रकाश की माध्यम में चाल (v1) तो अपवर्तनांक का मान होगा?
(b) n= C1/ C1
(c) n= v / C1
(d) इनमें कोई नहीं
उत्तर - (a)
39. प्रकाश तरंगें होती है
(a) चुंबकीय तरंगें
(b) विद्युत् चुंबकीय तरंगें
(c) विद्युतीय तरंगें
(d) इनमें कोई नहीं
उत्तर - (b)
40. वायु में प्रकाश की चाल निर्वात की अपेक्षा होती है
(a) कम
(b) जयदा
(c) समान
(d) इनमें कोई नहीं
उत्तर - (a)
41. पतले लेंस की आवर्धन क्षमता होती है?
(a) कम
(b) अधिक
(c) संतुलन
(d) इनमें कोई नहीं
उत्तर - (a)
42. मोटे लेंस की आवर्धन क्षमता होती है?
(a) कम
(b) अधिक
(c) संतुलन
(d) इनमें कोई नहीं
उत्तर - (b)
43. लेंस के केन्द्रीय बिंदु को कहते है ?
(a) वक्रता केंद्र
(b) प्रकाशिक केंद्र
(c) द्वारक केंद्र
(d) अक्ष केंद्र
उत्तर - (b)
44. एक उत्तल लेंस की क्षमता 1 डाईऑप्टर है, तो उस लेंस की फोकस दुरी है?
(a) +10 cm
(b) -10 cm
(c) +100 cm
(d) -100 cm
उत्तर - (c)
45. अवतल लेंस का आवर्धन (m) बराबर होता है
(a) u/v
(b) uv
(c) u + v
(d) v /u
उत्तर - (d)
46. साइड मिरर के रूप में प्रयुक्त होता है?
(a) अवतल दर्पण
(b) उत्तल दर्पण
(c) उत्तल लेंस
(d) प्रिज्म
उत्तर - (b)
47. एक अवतल दर्पण की फोकस दुरी 10 सेमी है तो उसकी वक्रता त्रिज्या होगी ?
(a) 10 सेमी
(b) 20 सेमी
(c) 5 सेमी
(d) 40 सेमी
उत्तर - (b)
48. परावर्तन के नियम से निर्धारित होता है?
(a) आपतन कोण = परावर्तन कोण
(b) परावर्तन कोण = अपवर्तन कोण
(c) आपतन कोण = विचलन कोण
(d) इनमें कोई नहीं
उत्तर - (b)
49. एक उत्तल लेंस होता है?
(a) सभी जगह समान मोटाई का
(b) बीच की अपेक्षा किनारों पर मोटा
(c) किनारों की आपेक्षा बीच में मोटा
(d) इनमें कोई नहीं
उत्तर - (c)
50. किसी लेंस द्वारा उत्पन्न आवर्धन का SI मात्रक क्या है?
0 टिप्पणियाँ